रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 अगस्त। युवती से छेडख़ानी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।
पुलिस के अनुसार 21 अगस्त की शाम थाना कोतवाली में स्थानीय युवती उसके मोहल्ले के सोमेस दास महंत द्वारा छेडख़ानी करने और उसके परिवार के लोगों को मारने पीटने की धमकी देने संबंधी रिपोर्ट आवेदन देकर दर्ज कराई। युवती के आवेदन पर धारा 354, 354 (ख), 506 भादवि के तहत अपराध कायम किया गया।
पीडि़त युवती ने बताया कि मोहल्ले का होने के कारण कभी-कभी सोमेस से बातचीत करती थी, करीब एक सप्ताह से सोमेस कहीं भी आते जाते समय उल्टे-सीधे कमेंट कर परेशान कर रहा था। गत 18 अगस्त की रात्रि करीब साढ़े 9 बजे नटवर स्कूल के पास एक दुकान पर थी, वहां दुकान पर आकर सोमेस दास महंत हाथ पकडक़र खींचने लगा। उसी समय जीजा आकर बीच बचाव किये तो उन्हें भी मारने की धमकी दी और रात को घर आकर घरवालों को मारने पीटने, नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है।
कोतवाली पुलिस स्टाफ ने आरोपी सोमेस दास महंत (23) की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया।