रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 अगस्त। जिले के धरमजयगढ़ विकसखण्ड अंतर्गत छाल तहसील के खेदापाली चौक के पास स्कूली बच्चों को कीचड़ पर खड़े रहकर अपने स्कूल बस, वेन की प्रतीक्षा करने मजबूर होना पड़ रहा है। सुबह से स्कूली बच्चों को डीएव्ही स्कूल व विवेकानंद स्कूल के लिये तैयार होकर घर से पालक द्वारा बस स्टैंड पर छोडऩे आते है, पर वहा खड़े होने की जगह तक नहीं है। अभिभावकों के अनुसार यहां एसईसीएल द्वारा पाईप लाईन का कार्य कराये जाने से पूरा मार्ग अस्त-व्यस्त और कीचड़ से सरोबोर हो गया है, जिससे स्कूली छात्र और अभिभावक रोज परेशान होते हैं।
इसके लिए कई बार क्षेत्र की जनता ने आवाज उठाया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। ऐसे में स्कूली बच्चों के पालक द्वारा एसईसीएल पर घोर लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया गया है। यहां के ग्रामीणों की माने तो बड़ी-बड़ी वाहन, ट्रेलर, ट्रक चलने कारण पहले से ही यहां धूल गुबार की दिक्कत हो रही थी और ऊपर से एक और कार्य के बहाने सडक़ किनारे गड्ढ़ा खोद दिया गया हैं, जो की बारिश होने से कीचड़ से सराबोर हो गया है। एसईसीएल को प्रबंधन को अवगत करवाने की बाद भी रिपेयरिंग का काम नहीं कराया जा रहा है।