रायगढ़

लूटपाट, आरोपी पकड़ाया
21-Aug-2023 3:27 PM
लूटपाट, आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 21 अगस्त।  16 अगस्त के रात्रि जमुना इन सिग्नल चौक चक्रधर नगर के पास 18 वर्षीय युवक सूरज यादव के साथ रेलवे बांग्ला पारा में रहने वाले विशाल ठाकुर द्वारा टांगी से चोट पहुंचाकर सूरज यादव से 24 हजार की लूटपाट किया था। 19 अगस्त को घटना की रिपोर्ट सूरज यादव द्वारा थाना चक्रधरनगर में आवेदन देकर दर्ज कराया जिसने बताया कि उसके पिता उसे 38 हजार एटीएम से निकालने के लिए बोले थे, जिस पर अपने साथी अमर भारद्वाज के साथ कबीर चौक केटीएम से 19 हजार निकाला जिसमें 14 हजार अमर को दिया और बोईरदादर चौक के एटीएम से 19 हजार और निकाला, 24 हजार रूपयों को जेब में रखकर वापस घर आ रहा था, रात्रि करीब 8 बजे जमुना इन चौक सिग्नल चौक के पास रेलवे बांग्लापारा का विशाल ठाकुर आकर टांगी से हाथ में मारकर चोट पहुंचाया और 24हजार लूटकर भाग गया, विशाल के मारपीट से दाहिने हाथ की कलाई में चोट आया था जिसे उसके साथी अस्पताल में भर्ती कराये, अस्पताल से उपचार बाद 19 अगस्त को सूरज यादव थाना में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया। चक्रधरनगर पुलिस आरोपी पर लूटपाट का अपराध कायम किया गया।

आदतन बदमाश विशाल ठाकुर द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की जानकारी थाना प्रभारी चक्रधर नगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर उनके निर्देशन पर अपने स्टाफ और मुखबिर को आरोपी विशाल ठाकुर की सूचना देने लगाये फ जल्द ही आरोपी विशाल को खर्राघाट मरीन ड्राइव के पास देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली। तत्काल चक्रधरनगर पुलिस ने रास्ते के दोनों तरफ से घेराबंदी कर विशाल ठाकुर को हिरासत में लिया, पूछताछ में उसने बताया कि सूरज को बोइरदादर चैंक पर एटीएम से रुपए निकालते देखा और जमुना इन चौक के पास सूरज से हाथ में रखे लोहे की टांगी से मारपीट कर 24000 को लूट कर भाग गया।

आरोपी ने लूट के रकम से कुछ रुपए जुआ और खाने-पीने में खर्च कर देना बताया। आरोपी विशाल ठाकुर ( 22) के पास से 2200 नकद और घटना में प्रयुक्त लोहे की टांगी जब्ती कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी विशाल ठाकुर अभ्यस्त अपराधी है इसके विरुद्ध थाना कोतवाली रायगढ़ में चोरी, मारपीट, लूट, बलवा जैसे करीब 20 अपराधिक प्रकरण दर्ज है।

विदित हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार से ऐसे अभ्यस्त अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश प्राप्त है।


अन्य पोस्ट