रायगढ़

केलो ब्रिज के नीचे नदी में दिखा शिवलिंग, जुटी भीड़
21-Aug-2023 3:24 PM
केलो ब्रिज के नीचे नदी में दिखा शिवलिंग, जुटी भीड़

 बाद में पता चला विसर्जित किया गया था शिवलिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 21 अगस्त। शहर के केलो नदी ब्रिज पर रविवार की शाम करीब 6 बजे धार्मिक आस्था का ऐसा नजारा देखने को मिला कि बीच पुल पर हजारों में लोग घंटे भर के लिए ठहर गए। हुआ यूं कि शाम 6 बजे करीब पांच से छ: फुट ऊंची शिवलिंग की आकृति मरीन ड्राइव के पास केलो नदी के बीच में उभर आई। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालात कुछ ऐसे हो गए कि केलो पुल और मरीन ड्राइव सडक़ पर जाम की स्थिति बन गई। 

लोग हर हर महादेव ओम नम: शिवाय के नारे लगाने लगे। इसी बीच एक उत्साही युवक नदी के बीच शिवलिंग की आकृति के पास पहुंच गया। उसने मूर्ति को हाथ लगाया तो हकीकत सामने आ गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि समलेश्वरी मंदिर में आयोजित पूजा समापन के बाद कपड़े और लकड़ी के बने शिवलिंग की आकृति को घंटे भर पहले विसर्जित किया था। वहीं आकृति नदी में बहकर पानी के बीच सीधी खड़ी हो गई, जिस पर कुछ लोगों की नजर पड़ी और लोगों ने यह अफवाह उड़ा दिया कि सावन के महीने में कल केलो नदी के बीच अचानक छह फीट ऊंचे शिवलिंग प्रकट हुए हैं। जिसे देखने के लिए धीरे-धीरे सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए।


अन्य पोस्ट