रायगढ़
पद्म पुरस्कार के लिए जांच समिति गठित
18-Aug-2023 5:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 अगस्त। गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कार (पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री) हेतु आमंत्रित नामांकन की उपयुक्तता जांच तथा योग्य-पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव को अंतिम रूप दिए जाने हेतु अधिकारियों की जांच समिति गठित की गई है।
गठित समिति में अपर कलेक्टर संतन देवी जांगड़े को अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह गठित समिति में संयुक्त कलेक्टर डी.आर.रात्रे, जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रायगढ़ तथा उप संचालक समाज कल्याण रायगढ़ को सदस्य बनाया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे