रायगढ़

भाजयुमो रायगढ़ ने की कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोरडा के उपसरपंच के विरुद्ध राष्ट्रीय पर्व को अवरूद्ध करने, शिक्षकों और छात्रों के साथ मारपीट करने के अलावा महिला शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए रायगढ़ भाजयुमो ने एसपी के नाम सीएसपी को ज्ञापन सौंपा है और दोषी सरपंच पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार को रायगढ़ भाजयुमो नेता, कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसपी के नाम सीएसपी को ज्ञापन सौंपा। अपने सौपें गए ज्ञापन में भाजयुमो ने घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोरडा के सरपंच पर राष्ट्रीय पर्व को अवरूद्ध करने,शिक्षकों और छात्रों के साथ मारपीट करने के अलावा महिला शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि 15 अगस्त को पोरडा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण के उपरांत नगर में तिरंगा झंडा के साथ प्रभातफेरी निकाली जा रही थी, जिस पर गांव के दबंग उपसरपंच समीर गिरी द्वारा प्रभातफेरी को रोक दिया गया और शिक्षकों तथा छात्रों के साथ गाली गलौज तथा महिला शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था।
इस संबंध में शिक्षकगण द्वारा थाना घरपोड़ा में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिस पर थाना प्रभारी द्वारा समीर गिरी को थाने लाकर बैठाया गया था, परन्तु राजनैतिक दबाव व बिना किसी अपराध कायम किये उसे छोड़ दिया गया है।
राष्ट्रीय पर्व को रोकने वाले तथा तिरंगा झंडा का अपमान करने वाले, महिला एवं पुरुष शिक्षकों के साथ मारपीट करने व दुव्र्यवहार करने तथा शासकीय कार्य में बाधा करने वाले सरपंच के विरुद्ध 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार किये जाने की मांग करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कहा है कि यदि उपराष्ट्रध्वज का अपमान करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाती है तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायगढ़ के समक्ष वे प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष डिग्रिलाल साहू, जीवर्धन चौहान, भाजयुमो महामंत्री प्रवीण द्विवेदी, भाजयुमो अध्यक्ष मीतेश शर्मा, हेमकान्त साहू, राजदीप सिंह, अंश ठाकरे, संतोष साहू , श्रवण सिदार, सुमीत मालाकार शामिल रहे।