रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 अगस्त। पर्यावरण संरक्षण एवं एतदर्थ जागरूकता के लिए रायगढ़ की ख्यातिलब्ध संस्था रामदास द्रोपदी फाउंडेशन ने विगत दो माह से विभिन्न ग्रामों एवं शहर के सामुदायिक स्थलों चौक चौराहों आदि स्थलों में वृहद स्तर पर पौधरोपण का सघन अभियान संचालित किया है।
इसी क्रम में विकासखंड पुसौर के आदर्श ग्रामभारती स्कूल के आहवाहन पर गत दिनों पुसौर के बरभंठा मोहल्ले में तथा राइगाढिय़ा तालाब के किनारे पौध रोपण संपादित किया गया। जिसमें फलदार तथा शोभाकारी पौधे लगाए गए। अभियान में खास बात यह रहती है की पौधे हमेशा 7 फुट से ऊपर ऊंचाई के लगाए जा रहे हैं जिन्हें पशु नुकसान न कर पाएँ और उनके घेराव की आवश्यकता भी न हो।
पुसौर में खास बात देखने को यह आ रही है की जिसने भी स्वस्फुर्त पौधे लगवाने के लिए एप्रोच किया है वे उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी उठा रहे हैं। विगत वर्षों में भी पुसौर के अनन्य क्षेत्रों में पौधरोपण एवं संरक्षण का कार्य सफलता पूर्वक किया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रामदास द्रोपड़ी फाउंडेशन से रामनन्दन यादव, संजू चौहान, दिनेश कुमार गुप्ता अध्यक्ष आदर्श ग्राम भारती शाला, किशोर काशेर पूर्व नगर अध्यक्ष, पत्रकार शिव राजपूत, शिक्षक वृंद में पूजा महराणा,मीना साव, सपना, मंजुलता, प्रेमशिला प्रधान, रिंकि, सुनीता,संदीप, विमल, प्राचार्य घनश्याम साहू, पी.सी. गुप्ता, दिनेश प्रेमानन्द, श्रुति, कविता, दीप्ति, देवेश, जिलेश, प्रतीक, मनीष आर्यन, हितेश अनुराग, गोपाल, साहिल, पुष्पेश, अजय, शुभम, रोशन सुमित आदि विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण में अपना बहुमूल्य योगदान देकर कार्यक्र्म को सफल बनाया।