रायगढ़

कुएं में मिले कंकाल की गुत्थी सुलझी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 अगस्त। जिले के घरघोड़ा क्षेत्र में 2 माह पहले हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है।
प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की शराब पीने की लत साथ-साथ रोजाना मारपीट तथा गाली गलौज से तंग आकर उसकी हत्या कर शव को प्लास्टिक में लपेटकर कुएं में फेंक दिया था। आखिरकार दो महीने की जांच के बाद पुलिस ने आज आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस हत्या की वारदात में सबसे बड़ी बात यह भी थी कि जिस महिला की हत्या की गई थी, वह पहले आरोपी की भाभी थी। पति की मौत के बाद देवर के साथ उसका प्रेम संबंध हो गया था।
पुलिस के अनुसार घरघोड़ा ब्लॉक अंतर्गत गांव के कुएं में दो महीने पहले प्लास्टिक से लिपटे एक शव को जब पुलिस ने सूचना के बाद बरामद किया तो वह शव किसी महिला का था और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद यह मामला हत्या से जुड़ गया।
पुलिस ने इसकी प्रारंभिक जांच के दौरान काफी सबूत इक_ा किये थे और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मृत महिला की शिनाख्त 25 साल की होना पाया गया। जिसका नाम इसलिये छुपाया गया चूंकि जिसे हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है, उसी कथित प्रेमी पर मृतका ने बलात्कार का आरोप लगाया था।
आरोपी हत्या के आरोप से पहले बलात्कार मामले में गया था जेल
इस मामले में एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सोहन दास महंत मृतका का देवर है और महिला की लाश गांव के कुएं से मिलने के बाद काफी काफी छानबीन तथा सबूतों के आधार पर सोहन दास तक पहुंची थी। सोहन दास मृत महिला का देवर है और कुछ दिन पहले ही मृतका के पति के निधन के बाद दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था, पर सोहन ने उससे शादी नहीं की थी, जिससे परेशान होकर कुछ माह पहले मृतका ने सोहन के उपर बलात्कार का आरोप लगाया था और पुलिस रिपोर्ट के बाद सोहन को धारा 376 के तहत गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था और वह जमानत के बाद फिर घर लौट गया था।
दीपक मिश्रा ने बताया कि आरोपी ने महिला से यह वादा किया था वह जमानत मिलने के बाद उससे शादी करेगा, लेकिन दोनों के बीच किसी बात पर अनबन हो गई थी।
हत्या की वजह महिला का शराबी होना
दो महीने बाद कुएं से प्लास्टिक में लिपटी लाश की शिनाख्ती व सबूतों के आधार पर पुलिस ने जब हत्यारे को गिरफ्तार किया तो वह मृतका का देवर सोहन दास महंत निकला। पुलिस अधीक्षक सदानंद ने बताया कि आरोपी सोहन दास के साथ उसकी भाभी जो बाद में प्रेमिका बन गई थी उससे रोजाना विवाद होता था। चूंकि सोहन के अनुसार वह रोज शराब के नशे में धुत्त रहती थी और उससे सरेआम मारपीट करते हुए गाली गलौज करती थी जिससे परेशान होकर उसने उसको घातक वार करके मौत के घाट उतार दिया और बाद में लाश को प्लास्टिक के बोरे में डालकर गांव के एक कुएं में फेंककर वारदात को छुपाने का प्रयास किया था।
पुलिस अधीक्षक सदानंद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह बात साफ हो गई थी की महिला की हत्या सिर पर वार करने के बाद की गई थी और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को आज धारा 302 तथा साक्ष्य छिपाने की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पति की मौत के बाद मजदूरी का काम करती थी मृतका
घरघोड़ा ब्लॉक के गांव की रहने वाली 25 साल की महिला अपने पति की मौत के बाद मजदूरी का काम करती थी और बाद में अपने देवर से उसका प्रेम प्रसंग चलने लगा और धीरे-धीरे दोनों के बीच मामला शादी तक पहुंच गया, लेकिन बीच में हुए विवाद के कारण दोनों के बीच खटास बढ़ गई थी और यह मामला हत्या की वारदात में बदल गया।
इस तरह घटना को दिया अंजाम
रास्ते में गांव पगडंडी रास्ता में जाते समय रात्रि करीब 11 बजे महिला बोली कि शराब पीना है, कहीं से भी लाकर दो कहकर मारपीट गाली-गलौज करने लगी, जिससे गुस्सा में आकर अपने पास रखे लकड़ी के डंडा से पीटा, तब वह जमीन पर गिर गई फिर गमछा को उसके गला में लपेट कर खींच कर कस दिया, जिससे वह छटपटाने लगी कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। तब शव को अपने पास रखे चादर बिस्तर कपड़ा आदि से वहीं से कुछ दूर पहले शव को जलाया लेकिन शव पूरी तरह से नहीं जला इसलिए शव के पैर को मोडक़र बांधा, तथा अधजले शव को प्लास्टिक के दो बोरियों में भरकर दोनों बोरी के उपर से तिरपाल टुकड़ा में पूरे शव को लपेट कर वहीं पास के अनुपयोगी रिंग कुआं ले गया और सबूत मिटाने के इरादे से शव को उसी कुएं में फेंक कर अपने गांव चला गया।