रायगढ़

विजयपुर इंदिरा विहार रोड का गड्ढा डबरी में तब्दील
14-Aug-2023 4:50 PM
विजयपुर इंदिरा विहार रोड का गड्ढा डबरी में तब्दील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 अगस्त।
नगरपालिका निगम क्षेत्र के विजयपुर वार्ड के इंदिरा विहार रोड के सडक़ का गड्ढा बारिश के कारण डबरी में बदल गया हैं, जिससे कारण रोज कोई न कोई छोटे-मोटे हादसे हो ही रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के बोईरदादर क्षेत्र में स्थित विजयपुर वार्ड के इंदिरा विहार रोड पर भारी गड्ढा के कारण यह मार्ग बीच सडक़ में डबरी में तब्दील हो गया है इस वजह से जहां इस रास्ते से गुजरने वाले वाहन चालकों को हमेशा गाड़ी पलटने का डर बना रहता है, और वे किसी तरह बचते बचाते गड्ढे को पार करते हैं तो वहीं दूसरी ओर नियमित ड्यूटी आने जाने वाले शिक्षक, कर्मचारी सहित जनता परेशान है। लापरवाही के इस मामले में अब तक जनप्रतिनिधियों की सक्रियता नही दिखी। 

तथा नगरपालिका निगम के अधिकारी से प्राप्त सूत्रों 02 दिन के भीतर सडक़ की हालत ठीक कराने का आश्वासन मिला है। उम्मीद हैं कि कथनी व करनी में कोई अंतर न हो और विजयपुर वार्डवासी,कर्मचारी सहित आवागमन करने वाली जनता इस परेशानी से निजात पा सकें।
 


अन्य पोस्ट