रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 अगस्त। बिजली विभाग की लापरवाही एवं तानाशाही रवैया को देखते हुए तथा रायगढ़ आमजन की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आज भारतीय जनता युवा मोर्चा रायगढ़ नगर दक्षिण मंडल एवं शहर मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से बिजली विभाग का घेराव एवं तालाबंदी का कार्यक्रम किया गया। विगत कुछ दिनों पूर्व शहर के युवा की बिजली तार में चिपकने से मृत्यु हुई थी जिसका मुआवजा आज तक नहीं मिला इन बातों से भी बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं परिवार के किसी एक सदस्य को योग्यता अनुसार नौकरी की भी बात की गई, आमजन कि अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया गया कि यदि हमारी इन सभी बातों को ध्यान नहीं दिया गया एवं हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो आगे इससे भी बड़े उग्र आंदोलन होंगे। भाजपा नेता गौतम अग्रवाल ने कहा कि आज भाजयुमो की अगुआई एवं युवा नेता आकाश शर्मा के नेतृत्व में रायगढ़ बिजली विभाग द्वारा की जा रही मनमानी एवं अघोषित बिजली कटौती के रवैया को लेकर बिजली विभाग का घेराव किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से मांग करते हैं कि रायगढ़ में जल्द से जल्द इस अव्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। गर्मियों में मेंटेनेंस के नाम पर दिन दिन भर बिजली कटौती करते हैं उसके बाद भी रायगढ़वासियों को थोड़े से हवा और पानी में घंटों, रातो बिजली बंद की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिससे कि रायगढ़ वासि एवं खासकर ग्रामीण अंचल में जनता बहुत ही ज्यादा परेशान है। बिजली बिल हाफ के नाम पर भूपेश सरकार द्वारा बिजली ही हाफ कर दी गई है।
इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, समस्त मोर्चा, समस्त प्रकोष्ठ एवं आम कार्यकर्ता एवं आमजन अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे।