रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 अगस्त। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में केमिकल लोड कैप्सूल वाहन सडक़ से नीचे गहरी खेत पर गिरकर पलट गया है। हादसे में वाहन के नीचे दबने से चालक की मौके पर मौत हो गई है। घटना शनिवार तडक़े सुबह की बताई जा रही है। मृतक चालक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मार्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह घरघोड़ा पुलिस को सूचना मिली कि एक पावर ग्रिड के पास गाड़ी सडक़ से लगे खेत पर जाकर पलटी हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां केमिकल से लदे कैप्सूल वाहन खेत में पलट गया था। चालक वाहन के नीचे दबा हुआ था,सांसे थम चुकी थी।
पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए पॉकेट में हाथ डाला तो उन्हें आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड में पंकज सिंह पिता रामनारायण सिंह (40) बिहार का होना पाया गया है। बताया जा रहा है कि घटना तडक़े सुबह हुई है, जिस वजह से यह अंदेशा जताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने के कारण गाड़ी से नियंत्रण खो दिया होगा।