रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 अगस्त। विकासखंड लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत कुंजारा सुश्रृत वन के समीप छग हाउसिंग बोर्ड द्वारा शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु आवास का निर्माण कराया गया है, विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नवनिर्मित आवास का विधायक चक्रधर सिंह ने नारियल फोडक़र एवं फीता काटकर शुभारंभ किया इस दौरान विधायक सिदार ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को नवनिर्मित आवास में प्रवेश कराया एवं शुभकामनाएं दी।
जानकारी हो कि हाउसिंग बोर्ड के निर्माण पश्चात पानी की समस्या बनी हुई थी जिसे विधायक चक्रधर सिंह के अथक प्रयास से दूर किया गया एवं पानी की सुविधा होने पर विधायक ने जिला कलेक्टर को इसका श्रेय देते हुए धन्यवाद दिया। हाउसिंग बोर्ड में प्रवेश के पश्चात विधायक सिंह ने उपस्थित एसडीएम अक्षा गुप्ता तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा, सीईओ मरकाम, उद्यानिकी अधिकारी जे एस तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधियो एवं कर्मचारियों के साथ में वृक्षारोपण किया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ओम सागर पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा, जिला पंचायत सभापति यशोमती सिदार, जनपद अध्यक्ष किरण पैकरा, उपाध्यक्ष लखन सारथी, नगर उपाध्यक्ष रविंद्र पाल, सभापति परमेश्वरी प्रधान, शौकी प्रधान,सेवादल रूपधर महंत, पार्षद आदित्य बाजपेई, राजीव युवा मितान समन्वयक वीरेंद्र शाह, शंकर यादव, विनय जायसवाल, बीडीसी दिलेश्वर सिदार, बिडिसी उलिमा कुजूर लालसाय नाग, जितेंद्र ठाकुर, खगे प्रधान, प्रमोद प्रधान,शिव बैगा,करुणा प्रधान, पांडव प्रधान, विमल कुजूर, जयप्रकाश पैकरा उपस्थित रहे।