रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अगस्त। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 6 में सोमवार को एक दंपत्ति ने स्थानीय पार्षद पर जबरन बेजा कब्जा का आरोप लगाते हुए जमीन पर बने अहाते को तोड़ दिया था। इसके बाद कलेक्टर से यह शिकायत की गई थी कि स्थानीय पार्षद इस जमीन पर बेजा कब्जा कर रहे हैं। इस वार्ड के पार्षद कांग्रेस के संजय देवांगन हैं जिन्होंने हाल ही में निगम के एमआईसी से इस्तीफा दिया है।
इस मामले में कल तब नया मोड़ आ गया जब अहाता तोड़े जाने की शिकायत पार्षद संजय देवांगन ने पुलिस में कर दी और उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में कोर्ट ने स्टे दिया हुए है जिससे इस जमीन पर कोई काम यानि निर्माण या तोडफ़ोड़ नहीं हो सकता है। न्यायालय तहसीलदार ने यहां यथास्थित लागू रखने का आदेश दिया गया है। पार्षद संजय देवांगन ने बताया कि कल जो कार्रवाई की गई है वह एक तरह से न्यायालय के आदेश की अवमानना भी है।
संजय देवांगन के अनुसार जिस मोहल्ले में यह घटना हुई है वह पूरा मोहल्ला ही नजूल मोहल्ला है ऐसे में इस जमीन पर नगर निगम द्वारा राशन दुकान बनाया जाना प्रस्तावित है। प्रक्रिया में देरी के कारण इस जगह को बेजा कब्जा से बचाने के लिए घेरा गया था लेकिन अहाता निर्माण के दौरान उस पर स्टे ले लिया गया था। तहसील कोर्ट ने यहां यथास्थिति के आदेश दिया था। ऐसे में तोडफ़ोड़ की घटना को संजय देवांगन ने यथास्थिति के आदेश का उलंघन भी बताया है।
इस मामले को लेकर मोहल्ले के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि इस जमीन पर पार्षद कब्जा करना चाहते हैं जबकि पार्षद का कहना है कि यह जमीन जब सार्वजनिक हित के लिए आबंटित की गई है तो उस पर मेरा कब्जा कैसे हो सकता है। बहरहाल अब मामला पुलिस और तहसीलदार के पाले में है और जांच के बाद मामला साफ हो जाएगा।