रायगढ़

वाहन की ठोकर से 2 मौतें, तीसरा गंभीर
10-Aug-2023 3:17 PM
वाहन की ठोकर से  2 मौतें, तीसरा गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अगस्त।
मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन और मोटर सायकल की भिड़त की घटना में बाईक सवार तीन युवकों में से दो की मौत हो गई वहीं तीसरे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दियागढ़ में रहने वाले रामदास सिदार 30 साल, उसत राम सिदार 35 साल तथा सुखदेव सिदार 48 साल मंगलवार की दोपहर प्लेटिना से राखड खरीदने झगरपुर गए थे। जहां राखड की बोरी को बाईक से दियागढ़ में छोडक़र शाम 4 बजे झगरपुर पहुंचे। इसके बाद तीनों खड़ी पहाड़ में आयोजित रथ मेला देखने के लिये मोटर सायकल से रवाना हुए। इसी बीच देर शाम साढ़े 7 बजे झगरपुर से खडी पहाड़ के बीच रास्ते में अज्ञात वाहन की ठोकर से तीनों सडक़ में किनारे गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। जिसके बाद राहगिरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

सडक़ दुर्घटना की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर जहां मौके पर ही रामदास मौत हो चुकी थी जिसके बाद पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया, जहां उपचार के दौरान उसत राम की भी मौत हो गई।  जबकि तीसरे युवक सुखदेव की हालत चिंताजनक बनी हुई है। 

बहरहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है।  

 


अन्य पोस्ट