रायगढ़

बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
08-Aug-2023 4:40 PM
बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

रायगढ़, 8 अगस्त। राष्ट्रीय बजरंग दल रायगढ़ जिले के कार्यकर्ताओं ने देश में हिंदुओं की हत्या ,अत्याचार करने जैसे मामले बढऩे के कारण व मणिपुर में भी हो रही हत्याओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में कहा गया है कि  देश में अलग अलग प्रांतों में हिंदुओं की हत्या हो रही है। सावन में कावडिय़ों के जत्थे पर हमले हो रहे है। उनके वाहनों को जलाकर हिंदुओं की संपत्तियों को लूटा जा रहा है। महिलाएं सुरक्षित नहीं है।  बजरंग दल की मांग है कि देश में अविलंब समान कानून संहिता व जनसंख्या कानून लागू की जाए।


अन्य पोस्ट