रायगढ़

रायगढ़, 8 अगस्त। नव पदस्थ थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा बालिका से छेडख़ानी के मामले में गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक जय सिंह चौहान उम्र 21 साल निवासी सोनाजोरी थाना लैलूंगा को आज छेडख़ानी और पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
छेडख़ानी की घटना को लेकर 04 अगस्त को बालिका अपने परिजनों के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोनाजोरी का जय सिंह चौहान अक्सर रास्ते में आते-जाते छेडख़ानी करता है और अश्लील कमेंट भी करता है। बालिका बताई कि वह जय सिंह चौहान के हरकतों को नजरअंदाज कर रही थी पर 31 जुलाई के सुबह जयसिंह ने मोटरसाइकिल पर पीछा करते हुए सोनाजोरी सुनसान रास्ते में अकेली देखकर हाथ बांह पकड़ कर छेडख़ानी करने लगा तब विरोध कर चिल्लाई तो राहगीर आ गये जिन्हें देखकर जयसिंह भागा। बालिका के रिपोर्ट पर थाना लैलूंगा में छेडख़ानी, धारा 8 पोक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर महिला उपनिरीक्षक मानसिंह कुमार द्वारा बालिका का कथन लिया गया।
अपराध विवेचना दरमियान थाना प्रभारी लैलूंगा मोहन भारद्वाज द्वारा तत्काल छापेमारी कर आरोपी जय सिंह चौहान पिता पैतराम चौहान उम्र 21 वर्ष निवासी सोनाजोरी थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।