रायगढ़

सडक़ किनारे फिर पलटा ट्रेलर, बड़ी दुर्घटना टली
07-Aug-2023 3:48 PM
सडक़ किनारे फिर पलटा ट्रेलर, बड़ी दुर्घटना टली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अगस्त।
हाटी से छाल के बीच भारी वाहनों का दबाव सडक़ पर व्यापक पैमाने पर होने के कारण यह मार्ग व्यस्ततम मार्ग हो गया है। जहां दिन रात रायगढ़ से सटे कोरबा जिला के विभिन्न खदानों से रायगढ़ जिले में संचालित विभिन्न छोटे बड़े उद्योगों को कोयला का सप्लाई किया जा रहा है। कारण भारी वाहनों का रेलमपेल सडक़ पर बना हुआ है।

बीती रात कोरबा जिले के कुसमुंडा खुली खदान से कोयला लोड लेकर ट्रेलर वाहन क्रमांक सी जी 04 एन एस 6327 अपने गंतव्य टी आर एन पॉवर प्लांट को जा रही थी कि कुड़ेकेला बेंन्दो नदी के पास अनियंत्रित होकर खाई नुमा खेत में जा गिरी। 

जानकारी अनुसार घटना रात 10 बजे की है। जहाँ चालक सामने से आ रहे बाइक सवार युवक जो कि तेज रफ्तार के साथ बेसाइड बाइक चला रहा था जिसे बचाने के फिराक में वाहन सडक़ से नीचे उतर गया व पर्याप्त जगह के अभाव के साथ गीली मिट्टी होने से वाहन पर चालक का नियंत्रण नहीं बन सका जिससे कोयला लोड वाहन सडक़ किनारे खाई नुमा खेत में जा गिरी। राहत की बात वाहन चालक को उक्त घटना में मामूली चोटें आई। वहीं गाड़ी में लोड कोयला पूरी तरह खेत में बिखर गया व खेत में पानी भरे होने के कारण भारी नुकसान का होना बताया गया।


अन्य पोस्ट