रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 अगस्त। पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश जारी है। इससे प्रदेश के नदी-नाले ऊफान पर है। रायगढ़ जिले में स्थित महानदी में भी लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। महानदी में पानी का फ्लो बढने के कारण पोरथ में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर भी डूब गया है। नदी में जलस्तर बढऩे के कारण तटीय इलाके के गांवों में जलभराव की स्थिति बन चुकी है। गांवों के खेत खलिहान डूब चुके हैं। वहीं एक दर्जन से अधिक गांवों में आवागमन बंद होने की स्थिति हो चुकी है। नदी में अगर तीन से चार फीट पानी बढऩे से गांवों को खाली कराने की नौबत आन पड़ेगी।
महानदी में लगातार जलस्तर बढ़ रहा। इससे महानदी के किनारे बसे गांव चंद्रपुर, बरगांव, नौघटा, लिप्ति, पिहरा, नदीगांव, सुरसी, सूरजगढ़, रानीडीह, कोर्रा, पोरथ, तोरा, ठेंगागुड़ी, बोरिदा, लुकापारा के गांवों के खेतों में पानी घुस चुका हैं।
इससे किसानों को भारी भरकम नुकसान होगा। वहीं लगातार पानी बढऩे के कारण अब ये गांव भी डूबने की कगार पर आ चुके हैं।


