रायगढ़
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 अगस्त। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार की दोपहर से हो रही तेज बारिश के कारण केलो नदी का जलस्तर बढ़ जाने और केलो डेम के कुछ गेट खोल दिये जाने के कारण गुरूवार की सुबह से चकप्रथ के अलावा मरीन ड्राईव पूरी तरह पानी में डूब गई है। जिसके चलते रायगढ़ शहर से चक्रधर नगर तथा कलेक्टर कार्यालय के साथ-साथ न्यायालय को जाने वाले सभी मार्ग पानी-पानी हो गया है और यहां यातायात व्यवस्था भी चरमरा गया है।
जिले में बुधवार से ही दो दिनों की भारी बारिश का अलर्ट जारी हो गया था और इसके कारण रायगढ़ शहर सहित जिले के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते पुल पुलिया बहने व रास्ते बंद होने की जानकारी मिल रही है। इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीओपी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते जिले में इसका खासा असर देखने को मिल रहा है। बारिश की वजह से जहां-जहां समस्या आई है उन सभी जगहों में पुलिस की टीम प्रशासन के नायब तहसीलदार के साथ मिलकर पेट्रोलिंग कर रही है। लोगों को राहत पहुंचाने के साथ-साथ वैकल्पिक मार्गों का उपयोग किया जा रहा है।
दीपक मिश्रा ने यह भी बताया कि नदी किनारे बसें हुए गांवों का अलर्ट किया जा रहा है। आने वाले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है, साथ ही साथ नगर सेना, एसडीआरएफ की टीम भी अलर्ट है।