रायगढ़

बाइक से मवेशियों को खदेड़ते 4 तस्कर गिरफ्तार
01-Aug-2023 3:20 PM
बाइक से मवेशियों को खदेड़ते  4 तस्कर गिरफ्तार

पूछताछ में तीन और मवेशी तस्करों के नाम आये सामने  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 अगस्त।
एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशों पर पशु तस्करी पर कड़ा रूख अख्तियार कर एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के सतत मार्गदर्शन पर धरमजयगढ़ अनुविभाग के थाना प्रभारियों द्वारा मुखबिर तैनात कर निगाह रखी जा रही है। इसी क्रम में 30 जुलाई के शाम मुखबिर सूचना पर लैलूंगा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी के नेतृत्व में लैलूंगा पुलिस टीम द्वारा ग्राम ढोर्रोआमा तालाब खार जंगल में नाकेबंदी कर चार आरोपी - देवगन मरकाम, चनेश सिदार, सोनू सिदार, शिवनाथ राम भुईंहर को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 137 नग कृषक मवेशी को जप्त किया गया है, पूछताछ पर मवेशी तस्करों ने झगरपुर निवासी सलीम खान, करवारजोर निवासी रबूल खान तथा नाजीर खान का मवेशी होना और मवेशियों को बूचडख़ाना ले जाना बताये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी लैलूंगा को सूचना मिली थी कि 4 लडक़े मोटरसाइकिल पर कृषक मवेशियों को मारते पीटते क्रूरता पूर्वक जिले का बॉर्डर पार करने की ताक में है, जिस पर पुलिस ने रेड कर पशु तस्करों को पकड़ा, तस्करों से मुक्त कराये गये 137 मवेशियों के दाना पानी की व्यवस्था के लिए लैलूंगा पुलिस द्वारा ग्राम बनेकेला गठान में रखवाया गया है। आरोपियों से तस्करी में प्रयुक्त 04 मोटर सायकल की जप्ती कर आरोपियों पर पशुक्रूरता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों के अलावा झगरपुर निवासी सलीम खान, करवारजोर निवासी रबूल खान तथा नाजीर खान को भी आरोपी बनाया गया है। रेड की संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी लैलूंगा उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक जय शरण चंद्रा, आरक्षक हिलारियुस तिर्की और राजू तिग्गा प्रमुख रूप से शामिल थे।

 


अन्य पोस्ट