रायगढ़

सडक़ नहीं तो वोट नहीं, लोगों का धरना-प्रदर्शन
01-Aug-2023 3:03 PM
सडक़ नहीं तो वोट नहीं, लोगों का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 अगस्त।
शहर में पानी की समस्या के बाद अब सडक़ और सियासत को लेकर मोहल्ले वासियों ने मोर्चा खोल दिया है। वार्ड नंबर 24 और 25 के रहवासियों ने सडक़ की मांग को लेकर टेंट के नीचे धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वार्ड वासियों द्वारा विनोबनागर क्षेत्र की जर्जर सडक़ को जल्द निर्माण करने की मांग की जा रही है। सडक़ नहीं बनने पर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी गई है। प्रदर्शन कर रहे मोहल्ले वासियों के बीच पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद है। प्रशासनिक टीम द्वारा धरना प्रदर्शन कर रहे वार्ड वासियों को समझाइश देकर धरना स्थगित करने की बात कही जा रही है।

शहर के बोईरदादर क्षेत्र में सरकार का विकास भटक गया है। सडक़ों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। मोहल्ले वासियों को बरसात के दिनों में सडक़ पर तलाब दिखाई दे रहा है। बोईरदादर क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के समीप सडक़ पर घुटने भर के गड्ढे हो चुके हैं। बारिश होते ही गड्ढों पर पानी भर रहा है। गाडिय़ां भी नाव की तरह सडक़ पार कर रही है। बाइक चालकों को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। मोहल्ले वासियों को बरसात के दिनों में तलाब नुमा गड्ढों से होकर गुजरना पड़ रहा है,तो वहीं गर्मी आते ही धूल रूपी गुब्बारों से सराबोर होना पढ़ रहा है।

मोहल्ले वासियों ने आरोप लगाया है कि कॉलोनियों तक जाने वाली सडक़ चमकने लगी है। जबकि शहर की मुख्य सडक़ लाचार है। शहर से हमीरपुर की ओर जाने वाली शहर की करीबन 100 मीटर की सडक़ पर 100 गड्ढे हैं। लेकिन प्रशासन और सरकार की नजर इस पर नहीं जा रही है। सडक़ बनाने को लेकर सुस्त प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्होंने सडक़ निर्माण को लेकर विधायक से गुहार लगाई थी। जिनसे कुछ दिनों के भीतर सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ होने का आश्वासन मिला था। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी आज तक सडक़ निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। जिससे मोहल्ले वासियों में रोष है।

कुछ दिनों बाद विधानसभा चुनाव होना है। जिसकी तैयारियां राजनीतिक पार्टियों के द्वारा की जा रही है। लेकिन सडक़ व अन्य समस्याओं को लेकर कई क्षेत्रों से चुनाव बहिष्कार की चेतावनी का मामला भी सामने आने लगा है। प्रदर्शनकारियों ने भी कह दिया है कि वे अगर सडक़ नहीं बनी तो विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
 


अन्य पोस्ट