रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 जुलाई। राह चलते युवक पर पीछे से धारदार हथियार से वार करके मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। घटना के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर तकरीबन ढाई बजे बोईरडीही निवासी सुर्यकांत चौहान पिता दुर्गा चौहान 18 साल नवापाली से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान आरोपी ने अचानक उस पर पीछे से हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आरोपी युवक ने गांव के दूसरे युवक पर भी हमला किया है, जिससे उसे भी हल्की चोटें आई है। मौके पर पहुंची चक्रधर नगर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है।
इस घटना के बाद गांव के ग्रामीणों ने घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी युवक भठली गांव का निवासी बताया जा रहा है जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है। इस संबंध में चक्रधर नगर थाना प्रभारी ने बताया कि एक युवक की हत्या की सूचना पर वे यहां पहुंचे है, जहां एक संदेही युवक को हिरासत में करके पूछताछ की जा रही है।