रायगढ़

बाप-बेटी को सांप ने डसा, मासूम की मौत, पिता गंभीर
31-Jul-2023 3:48 PM
बाप-बेटी को सांप ने डसा, मासूम की मौत, पिता गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 जुलाई।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में बीती रात सर्पदंश से एक चार साल के मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं उसके पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला ढोढागांव का है।

जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढोढागांव में बीती रात खाना खाने के बाद अलमा खेचता पिता पनिकराम दोनों अपने घर में जमीन पर सो रहे थे इसी दरम्यान रात करीब 11 बजे जहरीले करैत सांप ने एक के बाद एक दोनों को डस लिया। सर्पदंश से पीडि़त दोनों पिता पुत्री को अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान चार के मासूम की मौत हो गई। वहीं उसके पिता को पनिकराम को रात में धरमजयगढ़ से बेहतर उपचार हेतु लैलूंगा अस्पताल भेजा गया है।  

इस संबंध में परिजनों ने बताया कि चार के मासूम को सांप काटने की जानकारी सुबह लगी। चार के मासूम ने घरवालों को बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है जिसके बाद उसे झाडफ़ूंक कराने गांव के ही बैगा के पास लेकर गए, जहां उसकी स्थिति और अधिक बिगडऩे के बाद उसे अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई।  
विदित रहे कि बरसात के दिनों में सर्पदंश की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। 

गांव के ग्रामीण झाडफ़ूंक के चक्कर में पडक़र बेवजह समय बर्बाद कर रहे जिससे समय पर उपचार नही मिलने से सर्पदंश से पीडि़त व्यक्ति की मौत हो जाती है अगर समय रहते सर्पदंश का शिकार हुए पीडि़त व्यक्ति को उपचार मुहैया हो जाये उसकी जान बचाई जा सकती है।
 


अन्य पोस्ट