रायगढ़

चोरी की 62 किलो छड़ के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
30-Jul-2023 3:47 PM
चोरी की 62 किलो छड़ के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 30 जुलाई।
कोतवाली पुलिस ने दीनदयाल कॉलोनी के वार्ड कार्यालय से लोहे की छड़ चुराने वाले 3 आरोपियों को कल मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

सरिया (छड़) चोरी को लेकर प्रायवेट कंस्ट्रक्शन का कार्य करने वाले नितेश ठेठवार  निवासी लालटंकी चैंक द्वारा 27 जुलाई को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि नगर निगम से वार्ड क्रमांक 6 में नाली कार्य के लिये शौर्य कंस्ट्रकशन को कार्य मिला है वार्ड में आरसीसी  नाली का कार्य चल रहा है, जिसका छड, सिमेंट आदि समान को वार्ड कार्यालय के अंदर ताला बंद करके रखा गया था जिसके छड बंडल 26-27 जुलाई की रात्रि कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करके ले गया था। मामले में कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपी पर नकबजनी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

मुल्जिम पतासाजी दौरान थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लडक़े- आकाश चैहान, शुभम यादव और मनीष जाटवर मिलकर वार्ड कार्यालय में रखे सरिया की चोरी बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर तीनों संदेहियों को पकड़ा गया तीनों से पृथक पृथक पूछताछ करने पर वार्ड पार्षद कार्यालय दीनदयाल कॉलोनी से 26-27 जुलाई की रात्रि में सरिया चोरी करना कबूल किये, आरोपियों के मेमोरेंडम पर कुल 62 किलो सरिया कीमत करीब 5000 जब्ती कर आरोपी  आकाश चौहान (25) आशीर्वाद कॉलोनी रायगढ़, शुभम यादव (22), मनीष जाटवर (21) रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
 


अन्य पोस्ट