रायगढ़

ट्रक की ठोकर से महिला की मौत
30-Jul-2023 2:24 PM
ट्रक की ठोकर से महिला की मौत

रायगढ़, 30 जुलाई। शनिवार की सुबह एक ट्रक चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार महिला को जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से ट्रक चालक वाहन को मौके पर ही  छोडक़र फरार हो गया। मामला बरमकेला थाना क्षेत्र का है।   इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह बरमकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संडा वेयर हाउस के पास ट्रक चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार महिला को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए महिला के मोबाईल के आधार पर महिला के शिनाख्ती में जुटी हुई है।  


अन्य पोस्ट