रायगढ़

युवा संकल्प ने मुख्य कार्यपालन अभियंता को सौंपा ज्ञापन
29-Jul-2023 7:16 PM
युवा संकल्प ने मुख्य कार्यपालन अभियंता को सौंपा ज्ञापन

 मेंटेनेंस के नाम पर गुमराह करने का आरोप, नारेबाजी  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 जुलाई। 
मेंटेनेंस के नाम पर बार बार हो रही बिजली गुल से लोग परेशान हैं ऐसे में युवा संकल्प संगठन ने बिजली विभाग के रवैय्ये पर सवालिया निशान लगाते हुए मुख्य कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपकर विभाग द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही है।

शुक्रवार को युवा संकल्प संगठन के सदस्य बिजली विभाग पर मेंटेनेंस के नाम पर अनियमितता बरतने और सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जाहिर करते हुए जोन 2 कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए तकरीबन एक घंटे तक विभाग के मनमाने रवय्ये के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की जिसके बाद उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

अपने सौंपे गए ज्ञापन में युवा संकल्प संगठन ने कहा कि जोन 2 अंतर्गत आने वाले चार वार्डों के रहवासी लंबे समय से बिजली गुल की समस्या से परेशान हो चुके हैं। पिछले कई महीनों से विभाग का कोई भी कर्मचारी नियमित रीडिंग लेने नहीं पहुंचता और अचानक 5 से 6 महीनों का बिल ब्याज समेत थमा दिया जाता है। इस अतिरिक्त भार से आम जनता को बिल चुकाने में भी परेशानी होती है इतना ही नही किसी भी समस्या की शिकायत करने विभाग के ऑफिशियल नंबर पर कॉल करने पर अधिकतर कॉल ही नहीं लगता ऐसे में आम जनता को बिजली से जुड़ी समस्याओं का निदान कैसे मिलेगा इसलिए उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का निदान किया जाय अन्यथा वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।


अन्य पोस्ट