रायगढ़

लापरवाह ट्रेलर चालक गिरफ्तार
29-Jul-2023 2:40 PM
लापरवाह ट्रेलर चालक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 जुलाई।
थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत 19 जुलाई को कंचनपुर हाउसिंग बोर्ड के पास मेन रोड में अपनी साइड पर जा रही स्कूल बस को तेज व लापरवाही पूर्वक ठोंकर मारकर दुर्घटना कारित करने वाले ट्रेलर वाहन के चालक आरोपी अनुज पाण्डेय को घरघोड़ा पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

ज्ञात हो कि आरोपित ट्रेलर वाहन सीजी 11बीएफ 9910 के चालक अनुज पांडेय (25) द्वारा घटना 19 जुलाई की दोपहर शराब के नशे में कंचनपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास मेन रोड में तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये मेन रोड में अपनी साइड पर जा रही स्कूल बस क्रमांक सीजी 13 एएस 7277 को सामने से ठोंकर मारा था जिससे बच्चे तथा बस के चालक राम बेहरा के साथ ट्रेलर ड्रायवर अनुज पांडेय को भी चोट आयी थी। घरघोड़ा पुलिस द्वारा स्थानीय रहवासियों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया गया। 

शासकीय अस्पताल घरघोडा में भर्ती कराये गये ट्रेलर ड्रायवर अनुज पांडेय को घटना के समय शराब के नशे में होना पाया गया। दुर्घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता अजय बेहरा पिता लक्ष्मी बेहरा उम्र 23 वर्ष सा. टेरम, थाना घरघोडा जिला रायगढ़ के रिपोर्ट पर आरोपित ट्रेलर वाहन चालक के विरूद्ध धारा 308 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दरम्यान घटना कारित ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 11 बी एफ 9910 को घटनास्थल से जप्त कर वाहन के कागजात वाहन स्वामी विनय अग्रवाल से जप्त किया गया है।

वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल स्कूल बस चालक राम बेहरा (22) रायगढ़ की अपोलो अस्पताल बिलासपुर में ईलाज दौरान मृत्यु हो जाने पर संबंधित मर्ग डायरी थाना सरकंडा जिला बिलासपुर से थाना घरघोड़ा में प्राप्त होने पर थाना घरघोड़ा में असल मर्ग कायम कर प्रकरण में साक्ष्य अनुरूप धारा 304 भादवि जोड़ी गई और प्ररकण के आरोपी अनुज पाण्डेय को तलब कर पूछताछ बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 


अन्य पोस्ट