रायगढ़

बारिश रूकते ही सडक़ पर पहुंचे हाथी, काफी समय तक वाहनों के पहिये थमे
29-Jul-2023 2:37 PM
बारिश रूकते ही सडक़ पर पहुंचे हाथी, काफी समय तक वाहनों के पहिये थमे

 वन विभाग गांव-गांव में करा रहा मुनादी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 जुलाई।
शुक्रवार की दोपहर से हो रही झमाझम बारिश के बाद रायगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बंगुरसिया हमीरपुर के जंगलों में विचरण करने वाले एक दर्जन के करीब जंगली हाथियों का दल बारिश रूकते ही सडक़ किनारे पहुंच गया, जिससे कई घंटे तक इस मार्ग में वाहनों के पहिये थम गए।  

जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर में बहुत दिनों बाद शुक्रवार की दोपहर 1 बजे से शाम साढ़े 4 चार बजे तक हुई झमाझम बारिश से गर्मी से जूझ रहे लोगों को काफी राहत मिली। वहीं रायगढ़ वन परिक्षेत्र के जंगलों में विचरण करने वाले जंगली हाथी बारिश रूकते ही सडक़ किनारे आ पहुंचे। रायगढ़ वन परिक्षेत्र के बंगुरसिया हमीरपुर के जंगलों में बीते काफी समय से जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है।

शाम बारिश रूकने के बाद एक दर्जन करीब जंगली हाथियों का दल सडक़ किनारे आ पहुंचा। जिससे की इस क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। इस मार्ग में आने जाने वाले राहगिर भी जंगली हाथियों का वीडियो अपने मोबाईल में बनाने लगे। साथ ही साथ सडक़ किनारे जंगली हाथियों की मौजूदगी की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगली हाथियों को वापस जंगलों की तरफ खदेडऩे का प्रयास भी किया।  

एक अन्य जानकारी मिली कि लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार शाम अपने किसी कार्यक्रम के दौरान वापस गांव लौटने के दौरान शाम करीब साढ़े 7 बजे जब वे हमीरपुर के पास पहुंचे ही थे कि तीन जंगली हाथी बीच सडक़ पर आ पहुंचे। जंगली हाथियों के सडक़ पर आ जाने के बाद रायगढ़-हमीरपुर मार्ग में काफी समय से वाहनों को आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। तकरीबन आधे घंटे बाद जंगली हाथी से सडक़ से हटे तब जाकर इस मार्ग में आवागमन फिर से सुचारू रूप से चल सका। 

बंगुरसिया क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक जंगली हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग की टीम गांव-गांव में मुनादी कराकर गांव के ग्रामीणों को जंगल की तरफ नही जाने की बात कहते हुए जंगली हाथियों से दूरी बनाये रखने अपील भी की जा रही है।


अन्य पोस्ट