रायगढ़
3 जुआरी पकड़ाए
24-Jul-2023 5:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 जुलाई। शुक्रवार की रात्रि घरघोड़ा थानाक्षेत्र के ग्राम छोटेगुमडा में खुडख़ुडिय़ा पट्टी पर जुआ खेले जाने की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर जुआ रेड कार्रवाई किया गया। जहां मौके से पुलिस टीम ने जुआ खेल रहे उमाकान्त राठिया, मकसूद, विनोद निषाद को पकड़ा गया।
जुआरियों के पास एवं फड से कुल जुमला रकम 4043 रूपये, 6 खुडखुडिया गोटी, खुडखुडिया पट्टी, एक बांस की टोकरी, एक चटाई की जब्ती की गई है। जुआरियों पर थाना घरघोड़ा में धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे