रायगढ़
खाद्य विभाग का छापा आधे दर्जन दुकानों से जब्त किए घरेलू गैस सिलेंडर
21-Jul-2023 4:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 जुलाई। खाद्य विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न ठेले, होटलों और दुकानों में घरेलू गैस के अवैध भंडारण व उपयोग को लेकर छापामार कार्रवाई की। गुरुवार की शाम में हुई कार्रवाई में आधा दर्जन ठेला व होटल चलाने वालों से घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। जिसमें कान्हा कोलड्रिंक्स प्रो. पंकज अग्रवाल से 4 भरा हुआ लाल घरेलू गैस सिलेंडर, 2 नीला भरा हुआ व्यवसायिक गैस सिलेंडर, 7 खाली घरेलू लाल गैस सिलेंडर जब्त किया गया। इसी तरह मारूती फास्ट फूड प्रो. गौतम गंभीर से 4 खाली,1 भरा हुआ सिलेंडर जब्त किया गया। श्याम टाकीज समोसा होटल से भी सिलेंडर जब्त किए गए। देर शाम तक खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे