रायगढ़

तीनों वारंटियों को गिरफ्तार कर पेश किया न्यायालय में
28-Aug-2022 5:02 PM
तीनों वारंटियों को गिरफ्तार कर पेश किया न्यायालय में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 28 अगस्त।
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी धरमजयगढ़ के न्यायालय से न्यायालयीन प्रकरणों में पेशी में आने के स्थान पर फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ  ऐडु थाना छाल को जारी गिरफ्तारी वारंट के परिपालन में थाना प्रभारी छाल  द्वारा वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

वारंटियों के विरुद्ध उचित मूल्य दुकान चलाने वाले आवेदक नागेन्द्र कुमार गबेल, ग्राम धसकामुडा थाना छाल के द्वारा 15 अपै्रल को थाना छाल में इस आशय का आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि अनीता गर्ग और नेहरू लाल देवांगन पत्रकार बताकर कृष गर्ग उर्फ कान्हा के साथ समाचार पत्रों में दुष्प्रचार करने की धमकी देकर 10,500 रूपये की उगाही किया गया था। आवेदन पर थाना छाल में तीनों आरोपियों के विरूद्ध उपरोक्त कार्रवाई कर छाल पुलिस द्वारा चालान न्यायालय पेश किया गया है।
 


अन्य पोस्ट