रायगढ़
तेज रफ्तार कार हुई बेकाबू, घर की दीवार क्षतिग्रस्त बाल-बाल बचे लोग
27-Aug-2022 4:34 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 27 अगस्त। शुक्रवार की शाम रामभांठा क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई, जब एक कार चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार एक दुकान की सीढ़ी से होते हुए एक घर की दीवार को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। अचानक घटी इस घटना के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ इक_ी हो गई। घटना की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे रामभांठा दुर्गा स्टेज के पास एक कार क्र. सीजी 13 आर 8333 के चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार कार एक घर की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया।
रामभांठा दुर्गा स्टेज के पास प्रतिदिन लोगों की काफी भीड़ इक_ी रहती है। इस घटना से कई लोग बाल-बाल बच गए, अन्यथा यहां कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


