रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 27 अगस्त। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अग्रजनो की कुल देवी आघ महालक्ष्मी का रथ पूरे भारत भ्रमण के लिए निकाला गया है, जो कि 18 रथों के माध्यम से यह पुनीत कार्य सम्पन्न होगा।
आद्य महालक्ष्मी वरदान रथ यात्रा धर्म की नगरी खरसिया में गुरुवार की रात्रि 8.30 के लगभग खरसिया के हमालपारा में आगमन हुआ, जिसका भव्य स्वागत व आरती हमालपारा के अग्रबन्धुओं ने किया, उसके बाद रामजानकी मंदिर में पहुँचने के बाद सैकड़ों की संख्या में यहां भी नगर के अग्रजनो द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया, तत्पश्चात आघ महालक्ष्मी जी की शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए डभरा रोड पहुंचा, जहां पर रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा स्वागत कर शोभायात्रा में उपस्थित जनों को जलपान कराया गया तो वहीं जगह-जगह आघ महालक्ष्मी जी आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
शोभायात्रा के अग्रसेन चौक पहुंचने पर आघ महालक्ष्मी जी और भगवान अग्रसेन की महाआरती की गई, वहीं अग्रसेन भवन में सभा का आयोजन कर रथयात्रा के विषय में बताया गया।
कार्यक्रम में रायगढ़ और रायपुर से पहुंचे अतिथियों का स्वागत किया गया, जिसमें अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष अग्रवाल प्रदेश महामंत्री आनंद बेरीवाल जिला अध्यक्ष शिव तायल रथ यात्रा प्रभारी रायपुर से रथ के साथ आये विकाश अग्रवाल का स्वागत किया गया वही कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरधर गुप्ता द्वारा की गई। अतिथियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में यह रथयात्रा 21 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगी और भारत में इसका समापन आघ महालक्ष्मी वरदान दिवस 8 दिसंबर को होगा।
मुख्यअतिथि संतोष अग्रवाल ने बताया-आघ महालक्ष्मी का जो मंदिर बन रहा है बहुत बड़ा और भव्य बन रहा है इसमें प्रत्येक व्यक्ति को एक ईंट लगवाना चाहिए जिसको भी र्इंट लगवाना हो वो संपर्क कर सकता है हमारे पास हुंडी के रूप में मौजूद है।
साहू समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेश साहू ने भी आघ महालक्ष्मी की पूजा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम में मारवाड़ी महिला सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच की जागृति शाखा का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक पत्रकार, सुनील सुल्तानिया, सुशील डिम्पल, विनय (पीवी) महेश मित्तल, निकुंज सराफ, दीपक तारा, जगदीश मित्तल (अध्यक्ष मायुम) प्रहलाद बंसल, सहित युवा अग्रवाल सम्मेलन के सही साथियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मंच का संचालन अशोक अग्रवाल पत्रकार के द्वारा किया गया।


