रायगढ़

प्रधानमंत्री मोदी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि-रमन
22-Aug-2022 7:29 PM
प्रधानमंत्री मोदी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि-रमन

तुष्टिकरण से तृप्तिकरण की दिशा में राजनीति को ले जाने का प्रयास-गुरु प्रकाश पासवान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 22 अगस्त।
  मोदीञ्च20 सेमिनार का वृहद आयोजन कल नगर निगम के आडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। जिसमे वक्ता के रूप में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान,प्रदेश भाजपा के मंत्री ओपी चौधरी शामिल हुए।  
 अतिथि स्वागत के बाद जिला भाजपा के महामंत्री सतीश चंद्र बेहरा ने सेमिनार की प्रस्तावना रखी। 

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा के मंत्री ओपी चौधरी ने ठेठ छत्तीसगढ़ी भाषा मे उदबोधन प्रारंभ किया,उन्होंने लगातार 20 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देशहित में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला साथ ही प्रधानमंत्री के त्याग,तपस्या को देश के लिए उनका मूल कर्तव्य निरूपित किया।

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने रायगढ़ की पुण्य भूमि को प्रणाम करते हुए अपने उद्बोधन की शुरुवात करी,सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब देश की राजनीति का व्याकरण बदल रहा है,अब प्रदर्शन ही  आपके राजनैतिक चातुर्य का सही पैमाना साबित होगा आपको अपने कार्यों से यह प्रमाणित करना होगा कि आपका प्रयास देशहित में है।

प्रधानमंत्री मोदी  के पांच दशक से भी ऊपर के सामाजिक जीवन को उन्होंने देशहित में समर्पित माना।आगे उन्होंने कहा कि पिछ्ले आठ वर्षों में देश मे जो बुनियादी परिवर्तन हम आप देख रहें है उससे यहां बैठे सभी लोग सहमत होंगे , सबका साथ,सबका विकास एवं सबका विश्वास की मूल भावना से हमारे देश के प्रधान सेवक कार्य कर रहें है।यह सोचकर भी अचंभा होता है कि देश को 75 वर्ष लग गए एक आदिवासी महिला को देश के सर्वोच्च पद तक पहुचाने में ,यह पिछली सरकारों की तुष्टिकरण राजनीति का ही दुष्परिणाम था जो यह नही हो पाया परन्तु अब ऐसा नही है देश की कमान ऐसे सशक्त योद्धा के पास है जो तुष्टिकरण से तृप्तिकरण की ओर राजनीति एवं देश को ले जा रहें है।

तुष्टिकरण रूपी कैंसर ने देश को खोखला बना डाला था जिसे अपने दृढ़ इच्छा शक्ति से मोदी जी तृप्तिकरण की ओर ले जा रहे हैं।यह मोदी जी की।दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर एक आदिवासी महिला आसीन है।देश को आर्थिक छुवाछुत से निकालने की दिशा में उन्होंने 45 करोड़ नए बैंक खाते खोले जिसकी उपयोगिता कोरोना जैसे भयंकर महामारी के काल में हमे समझ आई।

कोविड महामारी की विभीषिका को भला कौन भूल सकता है,यह एक ऐसा विषम समय था जब चारों ओर अंधेरा ही नजर आ रहा था परंतु एक पालक की भांति हम सभी देशवासियों को उस भयंकर अवसाद से निकालने के लिए देश के प्रधामनंत्री ने प्रधानसेवक की भांति कार्य किया।

 पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता जनार्दन ने मुझे इस राज्य की सेवा करने का जो अवसर प्रदान किया था ऐसे समय मे मुझे भी मोदी जी की जनकल्याण कारी योजनाओं को धरातल में उतारकर प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक इस योजना का लाभ पहुंचाने में जो सुखद अनुभव प्राप्त हुवा था वो मेरे जीवन का एक आनंदित अध्याय है। मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में यदि मुझे भी अवसर मिले तो एक किताब मैं भी लिख सकता हूँ कि कैसे देश के यशस्वी प्रधामनंत्री 24 घण्टे सिर्फ सशक्त राष्ट्र निर्माण की दिशा में ही कार्यरत है। लगातार 20 वर्षों से जवाबदार पद पर बने रहना एवं हर बार एक नई ऊर्जा नए संकल्प के साथ जनकल्याण की दिशा में कार्य करते रहना यह एक अदभुत कार्य है। ईश्वरीय कृपा एवं भारत माता की सही आराधना का ही यह परिणाम है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री  पूरी तल्लीनता से देश हित मे कार्य कर रहे है।पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पूरे उदबोधन में मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याण कारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा- आज देश के अलावा विदेशों में भी वहां के सर्वश्रेष्ठ  सम्मान से हमारे प्रधानमंत्री को नवाजा जा रहा है जो हम सभी के लिए फक्र की बात है।

कार्यक्रम में जिला भाजपा के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल,गुरूपाल सिंह भल्ला,सत्यानंद राठिया,जगन्नाथ पाणिग्रही,गिरधर गुप्ता,राजेश शर्मा,जवाहर नायक, केराबाई मनहर,बृजेश गुप्ता,श्रीकांत सोमावार,आलोक सिंह,गोपाल शर्मा,अरूणधर दीवान,सतीश चंद्र बेहरा,ज्योति पटेल,शांता साय,पुनीत चैहान,कौशलेष मिश्रा,चंद्रप्रकाश पांडे,शीला तिवारी,रत्थु गुप्ता,लिनव राठिया ,रजनी राठिया ,सुभाष पांडे,सुरेश गोयल,रविंद्र सिंह भाटिया मंच पर उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट