रायगढ़

पंचतत्व में विलीन हुईं नलिनी मिश्रा
03-Aug-2022 10:25 PM
पंचतत्व में विलीन हुईं नलिनी मिश्रा

सीएम ने आंध्रप्रदेश के चीफ जस्टिस की माता के निधन पर जताया शोक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  3 अगस्त।
जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक व बालाजी मेट्रो के डायरेक्टर डॉ. प्रकाश मिश्रा व चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा की माता नलिनी मिश्रा बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गई। उनका कल देर रात लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।

शहर के चांदमारी सर्किट हाउस स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बड़े बेटे डॉ. प्रकाश मिश्रा ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक, डॉक्टर, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, समाजिक संगठन के लोग और रायगढ़ और रायपुर से पहुंचे जज व अधिवक्ता शामिल हुए। 

उनके निधन से उत्कल समाज में शोक की लहर है,  वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी नलिनी मिश्रा के निधन पर शोक जताया है और ट्वीट कर लिखा.. आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस रायगढ़ निवासी जस्टिस प्रशांत मिश्रा एवं डॉ. प्रकाश मिश्रा की पूज्य माता के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दे।  

नलिनी मिश्रा (85 वर्ष) का निधन 2 अगस्त की रात्रि 10.30 को निधन हो गया था। । उनकी अंतिम यात्रा बुधवार की सुबह 8.30 बजे चक्रधर नगर चैक स्थित निवास से निकाली गई। वे मृदुभाषी, व्यवहारकुशल, धर्मपरायण महिला थीं। उत्कल समाज में हमेशा उनकी भागीदारी रही थी। वे तीन पुत्रों, छ: पुत्रियों समेत भरा-पूरा परिवार बिलखता छोड़ गईं।  
 


अन्य पोस्ट