रायगढ़

छत्तीसगढ़ी फिल्म वैदेही में दिखेगी छत्तीसगढ़ के युवाओं की प्रतिभा
01-Aug-2022 9:18 PM
छत्तीसगढ़ी फिल्म वैदेही में दिखेगी  छत्तीसगढ़ के युवाओं की प्रतिभा

महिला सशक्तीकरण पर  बन रही फिल्म, म्यूजिक रिकॉर्डिंग भी शुरू  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 अगस्त।
  सिद्धेश्वरम मूवीज एंड एंटरटेनमेंट और 24 फ्रेम्स प्रोडक्शन के बैनर तले राजधानी रायपुर में एक  शसक्त फिल्म का निर्माण शुरू किया जा रहा है, इस फिल्म से जुड़े लोगों के द्वारा फिल्म का टाइटल वैदेही रखा गया है, इस फिल्म के नाम की घोषणा 8 जून को ही कर दी गई थी। 

इस फिल्म से जुड़े कलाकारों ने बताया कि छत्तीसगढ़ (छालीवुड) में पहली बार महिला शसक्तीकरण के मुद्दे पर आवाज उठाई गई है। और इस मुद्दे को फिल्माकंन कर आम जन तक लाने युवा कलाकारों के द्वारा एक अनूठी पहल की जा रही है। छत्तीसगढ़ के कलाकारों द्वारा बनाया जाने वाला यह फिल्म यह एक पूर्ण पारिवारिक फिल्म है। जो महिलाओं के हित मे और उनके हक के बारे में इस फिल्म के जरिये बताया जाएगा। 

सिद्धेश्वरम मूवीज एंड एंटरटेनमेंट और 24 फ्रेम्स प्रोडक्शन बैनर तले इस फिल्म को आमजनता तक लाने प्रयास किया जा रहा है, और अभी इस फिल्म के सारे लीड कलाकारों का न्यू रायपुर में जोरों शोरों से वर्क शॉप चल रहा है। फिल्म की शूटिंग 21अगस्त से स्टार्ट होगी।जिसमे छत्तीसगढ़ के अलग अलग जगहों में ये टीम पहुंच कर शूटिंग करेगी।  छत्तीसगढ़ में पहली बार महिलाओं पर बनाई जा रही इस फिल्म के म्यूजिक रिकॉर्डिंग भी शुरू हो चुका है, जो बहुत जल्द सभी के सामने होगा। युवाओं से सजी इस नए प्रोडक्शन  की फिल्म मे एक से बढक़र एक कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं जो आने वाले दिनों में अपनी प्रतिभा के दम पर वाहवाही बतोरेंगे इस बात से इंकार निहि किया जा सकता।
 


अन्य पोस्ट