रायगढ़

अवैध उत्खनन, 1 हाईवा-5 ट्रैक्टर जब्त
26-Dec-2021 5:02 PM
अवैध उत्खनन, 1 हाईवा-5 ट्रैक्टर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 दिसंबर।
कोतरा रोड़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जोरापाली में अवैध तरीके से मिट्टी व मुरूम की खुदाई सूचना पर माइनिंग विभाग ने मौके पर पहुंचकर पांच ट्रेक्टर व हाईवा को जब्त कर कोतरा रोड़ थाने के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस मिली जानकारी के अनुसार माइनिंग विभाग के उप संचालक बीके चंद्राकर के निर्देश पर सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक के मार्गदर्शन में खनिज इंस्पेक्टर उमेश भार्गव और राकेश वर्मा ने शुक्रवार को मुरूम व मिट्टी खुदाई में लिप्त एक हाईवा व पांच ट्रैक्टर को जब्त किया है। बताया जाता है कि माइनिंग विभाग की टीम ने भेलवा टिकरा व जोरापाली के पास कार्रवाई की है।

इस संबंध में सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग के दोनों इंस्पेक्टर जोरापाली व भेलवा टिकरा की ओर निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां अवैध तरीके से मुरूम व मिट्टी का खनन करते वाहनों को पाया गया। जिसमें एक हाईवा व पांच ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। सभी वाहनों को जब्त कर कोतरा रोड थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। इस मामले में जांच की कार्रवाई जारी है।  
 


अन्य पोस्ट