रायगढ़

शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप, आरोपी जेल दाखिल
20-Dec-2021 5:16 PM
शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप, आरोपी जेल दाखिल

घरघोडा थाना क्षेत्र का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 दिसंबर।
शादी का झांसा देकर  नाबालिग का रेप करने वाले आरोपी को घरघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर को घरघोड़ा थानाक्षेत्र की नाबालिग बालिका अपने परिजनों के साथ थाना घरघोड़ा आईं। नाबालिग के परिजन थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह को बताया कि पिछले 5 माह से ग्राम भालूमार का रोशन वैष्णव (23) द्वारा शादी का प्रलोभन देकर लुक छिप कर बालिका का शारीरिक शोषण कर रहा था। बालिका के बताने पर जानकारी हुई। तब रोशन वैष्णव से पूछताछ किए, वह  दूसरी जाति समाज की हो कहकर शादी से इंकार कर दिया है।

महिला विवेचक द्वारा बालिका के लिखित आवेदन पर पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। महिला संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीआई अमित सिंह आरोपी के गिरफ्तारी के लिये दबिश दिये और उसे गिरफ्तार कर मेडिकल आदि कार्रवाई कर मात्र तीन घंटों के भीतर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जहां से उसे जेल दाखिल किया गया है।
 


अन्य पोस्ट