रायगढ़

शैलेष शर्मा को दी श्रद्धांजलि
18-Dec-2021 6:02 PM
शैलेष शर्मा को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 18 दिसंबर।
खरसिया के वरिष्ठ पंडित रामनिवास शर्मा के सुपुत्र व खरसिया के कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा (पत्रकार ) के बड़े भाई शैलेश शर्मा ( सल्लु ) का 16 दिसंबर का निधन 50 वर्ष की उम्र में हो गया।

अपने पीछे एक पुत्र एक पुत्री सहित भाई बन्धुओ का रोता बिलखता परिवार छोड़ चले गए। जिनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे खरसिया के मौहपाली रोड़ स्थित मुक्तिधाम में किया गया। उनके निधन से ब्राम्हण समाज एवं नगर में शोक की लहर रही। उनकी अंतिम संस्कार में सभी समाज के लोग शामिल रहे और उन्हें अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम विदाई दी।

प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरधर गुप्ता ने  कहा कि मेरे परम प्रिय सल्लू शर्मा के  निधन का समाचार मेरे लिए अत्यंत पीड़ादायक  है। मैं बहुत व्यथित हूं, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी चाहने वालो को  परिजनों को इस असहनीय दुख मे शक्ति प्रदान करे। प्रभू सल्लू को अपनी शरण में रखे एवं उत्तम लोक में वास दे। इस दुख की बेला में हम सदैव परिवार के साथ रहेंगे। सल्लू की पार्टी के प्रति निष्ठा और सेवा भावना हमेशा सभी को याद रहेंगी। मैं पुन: नमन करता हूं।
 


अन्य पोस्ट