रायगढ़

बेकाबू हाईवा ने बाईक सवार को कुचला, एक मौत
16-Dec-2021 5:02 PM
बेकाबू हाईवा ने बाईक सवार को कुचला, एक मौत

एक गंभीर, चक्काजाम

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 दिसंबर।
चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम साल्हेओना में रायगढ़ जामगांव सडक़ मार्ग पर बाइक व हाइवा के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी जिसके चलते बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी वही बाइक चालक घायल हो गया है जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोइंग में भर्ती किया गया है। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इक_ा हो गयी और आक्रोशित होकर चक्का जाम कर दिया। कई घंटो के बाद चक्काजाम समाप्त हो सका।

नगर पुलिस अधीक्षक पटेल सहित चक्रधर नगर थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह  पुलिस बल के सहित नायब तहसीलदार विक्रांत राठौर  मौके पर पहुंचे और लोगो को समझाइश दी। जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ने 25 हजार रुपये सहायता राशि देने की पेशकश की लेकिन आक्रोशित ग्रमीणों ने जिस तरह उत्तर प्रदेश जाकर मुख्यमंत्री बघेल ने 50 लाख रुपये मुआवजा दिए तो यहाँ भी 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। कई घंटो के बाद समझाईश के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।  

स्थानीय लोगों ने बताया कि ओडिशा झारसुगुड़ा जिले के रेंगाली थाना क्षेत्र के पीठना गांव से 6 लोग  अलग अलग मोटरसाइकिल में चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के कुकुरदा गांव लडक़ी देखने जा रहे थे पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाइवा वाहन के चालक द्वारा बाइक सवार को ठोकर मार दी और घसीटते हुए आगे ले गया  बाइक हाइवा के आगे चक्का में फंस गया जबकि बाइक में बैठा कीर्तन भोई की मौके पर ही मौत हो गयी ,घायल बाइक चालक आनंद निषाद  केनसरा पुसौर का निवासी है जिसका लोइंग अस्पताल में इलाज चल रहा है।  
 


अन्य पोस्ट