रायगढ़

जमीन विवाद पर पड़ोसी महिला की कुल्हाड़ी से हत्या कर लाश छिपाई
11-Dec-2021 4:36 PM
जमीन विवाद पर पड़ोसी महिला की कुल्हाड़ी से हत्या कर लाश छिपाई

आरोपी बाप-बेटे गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 दिसंबर।
जिले के धरमजयगढ़ में महिला की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या किए जाने के मामले का खुलासा धरमजयगढ़ पुलिस ने कर दिया है। महज 24 घंटे के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझाने में पूलिस को बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 9 दिसम्बर की सुबह मिरिगुड़ा रांजपारा के एक खेत में महिला की लाश मिलने की सूचना धरमजयगढ़ थाने में दी गई थी। जिस पर धरमजयगढ़ थाना प्रभारी विजय पैंकरा तत्काल अपनी टीम के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गए जहाँ देखा गया। रांजपारा की 53 वर्षीय पिया तिर्की की लाश खेत में लहूलुहान स्थिति में पड़ी हुई थी। जांच बाद पता चला कि मृतिका के सिर और शरीर में चोट के निशान साफ नजर आ रहे थे।

पुलिस महज 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पकडऩे में कामयाब रही। पुलिस के अनुसार आरोपी और मृतका के बीच जमीन विवाद का मामला चल रहा था और उसी विवाद के चलते मुख्य आरोपी बादर साय जो मृतिका का रिश्तेदारी में भतीजा लगता है वह सह आरोपी सीमन मिंज मृतिका के भांजे के घर में कुल्हाड़ी से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दिया, जिसके बाद सिमन मिंज के साथ मिलकर शव को खेत में फेंक दिए थे।धरमजयगढ़ पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर उनका एमएलसी कराकर रिमांड पर जेल दाखिल करने की तैयारी में जुट गई है।


अन्य पोस्ट