रायगढ़

नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य-जागरूकता शिविर में सैकड़ों लाभान्वित
10-Dec-2021 5:31 PM
नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य-जागरूकता शिविर में सैकड़ों लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 10 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ शासन तथा संचालनालय आयुष विभाग के आदेश अनुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी रायगढ़ ङॉ. मीरा भगत के मार्गदर्शन में विशाल नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन खरसिया विकास खंड के ग्राम कुर्रु ((बर्रा) में हुआ। शिविर में 332 रोगी लाभान्वित हुए।

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उर्मिला राठिया (सरपंच कुर्रु), अध्यक्षता पवन राठिया, विशिष्ट अतिथि जे एस राठिया, श्री परमानंद, सालिक राम राठिया के द्वारा की गई। सर्वप्रथम भगवान धन्वंतरि के शैलचित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया।

शिविर के प्रभारी डॉ. एम महापात्र के द्वारा विभिन्न बिमारियों, दिनचर्या, योग प्राणायाम, वनौषधियों के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही ग्रामीणजन को शिविर का अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की।

शिविर में डॉ. मनोज पटेल, डॉ. मनोज त्रिपाठी,  नरोत्तम मरावी, फूलदास महंत, गोरेलाल कंवर, चंद्र कुमार कंवर,  उत्तरी राठिया का भी योगदान सराहनीय रहा। शिविर में कुल 332 रोगी लाभान्वित हुए, जिसमें 30 का नेत्र परीक्षण किया गया एवं 55 मरीजों का रक्त परीक्षण किया गया।
 


अन्य पोस्ट