रायगढ़

स्थानीय गाड़ी मालिकों को प्राथमिकता देने की मांग
10-Dec-2021 5:13 PM
स्थानीय गाड़ी मालिकों को प्राथमिकता देने की मांग

ट्रक मालिक संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 दिसंबर।
रायगढ़ ट्रक मालिक संघ द्वारा रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह को ज्ञापन सौंप कर परिवहन के लिए स्थानीय गाड़ी मालिकों को प्राथमिकता देने की बात रखी।

रायगढ़ ट्रक मालिक संघ ने बुधवार को अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सपने कलेक्ट्रेट पहुंचे व उन्होंने अपनी परेशानियों को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सीएमआर के चावल परिवहन कार्य में स्थानीय राइस मिलर्स द्वारा बाहरी गाडिय़ों से चावल परिवहन किया जा रहा है, जबकि रायगढ़ ट्रक मालिक संघ की गाडिय़ों द्वारा विगत 25 वर्षों से चावल का परिवहन कार्य किया जा रहा है, जिससे सभी की रोजी रोटी चलती आ रही है। विगत डेढ़ वर्ष से करोना काल के कारण सभी गाड़ी मालिकों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। परिवहन कार्य में ट्रक मालिक संघ की गाडिय़ों की प्राथमिकता तय की जाय।  
 


अन्य पोस्ट