रायगढ़

एक साथ कई वार्ड, मोहल्ले में पुलिस की दबिश, दो दर्जन से अधिक पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
09-Dec-2021 5:24 PM
एक साथ कई वार्ड, मोहल्ले में पुलिस की दबिश, दो दर्जन से अधिक पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 दिसंबर।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित शहर के थाना, चैकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र में शराब, गांजा बेचने वालों के साथ समय-समय पर अभियान चलाकर खुलेआम नशाखोरी करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था।

जनदर्शन में कुछ शिकायतकर्ता वार्ड, मोहल्लों में नशाखोरों द्वारा मोहल्ले के चौक पर शाम होते ही नशा करने बैठ जाने और आने-जाने वालों पर अश्लील छिंटाकशी करने की शिकायत किया गया था, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। निर्देशों के पालन में आज  सुबह थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर सभी विवेचकों की अलग-अलग टीम बनाकर एक साथ कई वार्डों में जाकर दबिश दिया गया, गली मोहल्लों में संदिग्ध अवस्था में देखे गए दो दर्जन से अधिक व्यक्तियों को पकडक़र थाना लाया गया।
समझाइश के बावजूद पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे 21 व्यक्तियों पर धारा 151, 107,116(3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट