रायगढ़
मतदान केंद्रों का निरीक्षण
09-Dec-2021 5:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 9 दिसंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर भीम सिंह के आदेश पर , सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम नंद कुमार चौबे के निर्देश पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा 15 वार्डों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही साथ मतदान केंद्रों में समुचित व्यवस्था को विशेष ध्यान रखकर पोलिंग बूथ का निर्माण करवाया जा रहा है । जिसमें पोलिंग बूथ से संबंधित समस्त अधिकारियों के भोजन की व्यवस्था मतदाताओं के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार जिसमें महिला के लिए अलग प्रवेश द्वार, पुरुष के लिए अलग प्रवेश द्वार का निर्माण दू्रत गति से करवाया जा रहा है। इस दरमियान सेक्टर अधिकारी सीईओ अभिषेक बनर्जी ने बताया कि इस महत्व पूर्ण कार्य में लापरवाही अक्षम्य है।
समय से पूर्व पोलिंग बूथों में समस्त व्यवस्था करवा दी जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


