रायगढ़

आबादी पट्टा की मांग को ले ग्रामीण मिले विधायक से
08-Dec-2021 4:52 PM
आबादी पट्टा की मांग को ले ग्रामीण मिले विधायक से

पुसौर के ग्राम गोतमा डीपापारा का है मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 दिसंबर।
जिले के पुसौर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोतमा डीपापारा के ग्रामीणों ने सरपंच आशीष गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार को आबादी पट्टा दिलाये जाने की मांग को लेकर विधायक प्रकाश नायक से उनके कार्यालय में मुलाकात की।

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि करीब 200 परिवार गोतमा डीपापारा में पिछले लगभग 50-60 वर्षों से निवासरत है। खसरा नंबर 930,1 रकबा 5.893 हे.भूमि में रहते है जो कि पटवारी रिकॉर्ड में छोटे झाड़ के जंगल नाम से दर्ज है। आज पर्यन्त तक यह आबादी घोषित नहीं हुआ है। अत: आबादी घोषित कर हमें पट्टा दिलाया जाए।

विधायक प्रकाश नायक ने इन ग्रामीणों की बातों को सुनने के बाद रायगढ़ कलेक्टर से चर्चा की। इसके साथ साथ इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय को विधायक द्वारा पत्र भी भेजा जा रहा है। ग्रामीणों में हेमलाल, चक्रधर, श्रीराम बेहरा, रविशंकर, आनंदराम सहित अन्य उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट