रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 दिसंबर। छाल पुलिस ने अवैध कबाड़ परिवहन पर कार्रवाई करते हुए ट्रक में लोड 14 टन कबाड़ जब्त किया है। आरोपी को रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी छाल उपनिरीक्षक प्रवीण मिंज के नेतृत्व में 30 दिसंबर को छाल पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम बांधापाली धूल चैक के पास नाकेबंदी कर ट्रक क्रमांक सीजी 12 एस 3563 को रोककर पूछताछ किया गया। ट्रक में लोहा, टीना स्क्रैप रखा हुआ था, वाहन चालक यादव से थाना प्रभारी द्वारा लोड कबाड़ के संबंध में कागजात की मांग की गई, वाहन चालक द्वारा कोई कागजात नहीं होना बताए जाने पर कबाड़ की अवैध तरीके से खरीदी-बिक्री होने के संदेह पर ट्रक मय कबाड़ जब्त किया गया। ट्रक में लोड कबाड़ का वजन कराने पर 14 टन कबाड़ कीमत 2,80,000 का पाया गया है। वाहन चालक शंकर यादव (32) मंगलिया थाना रहिका जिला मदबनी (बिहार) पर थाना छाल में धारा 41(1़4)सीआरपीसी 379 आईपीएसी के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है। कबाड़ कहां जाने वाला था, इस संबंध में ट्रक मालिक की पतासाजी की जा रही है।


