रायगढ़
खरसिया एसडीएम ने पकड़ा लाखों का स्क्रैप व स्पंज आयरन
01-Dec-2021 4:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 दिसंबर। खरसिया एसडीएम ने लाखों का स्क्रैप व स्पंज आयरन पकड़ा।
खरसिया के समीपस्थ ग्राम छोटे देवगांव सडक़ किनारे स्थित ढाबा के पास अवैध कबाड़ की मुखबिर सूचना पर, खरसिया एसडीएम अभिषेक गुप्ता ने छापा मािर, जहां मौके पर एक ट्रक, क्रमांक नंबर सीजी 13 यूएफ 1710 को पकड़ा गया। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर स्पंज आयरन एवं स्क्रैप लोड था, लेकिन मौके से ट्रक का ड्राइवर फरार था।
वहीं खरसिया एसडीएम ने फोन के माध्यम से थाने में सूचना देकर गाड़ी को खरसिया थाने भिजवाया, जहां आगे की कार्रवाई खरसिया पुलिस द्वारा की जा रही है तथा गाड़ी मालिक एवं माल खरीदने बालों के संबंध में खरसिया पुलिस पतासाजी कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे