रायगढ़

निरीक्षण में 20 कर्मी मिले नदारद, वेतन काटने के निर्देश
26-Nov-2021 5:04 PM
निरीक्षण में 20 कर्मी मिले नदारद, वेतन काटने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 नवंबर।
कलेक्टर भीम सिंह ने गुरूवार को जिला पंचायत का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सभी शाखाओं का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के उपस्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान 20 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए उनके एक दिन का वेतन काटने के निर्देश एडिशनल सीईओ बी तिग्गा को दिये।

कलेक्टर ने कहा कि कार्यालयीन समय में कार्यालय में उपस्थित रहकर आने दायित्वों का निर्वहन करना सभी कर्मचारियों की मुख्य जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


अन्य पोस्ट