रायगढ़
मितानिनों का सम्मान
25-Nov-2021 10:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 25 नवंबर। कोसीर मुख्यालय के आसपास गांव और कोसीर में मितानिन दिवस मनाया गया। मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनों का सम्मान करते हुए उन्हें साड़ी श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कोसीर मुख्यालय के ग्राम पंचायत रक्शा में भी मितानिनों का सम्मान किया गया कार्यक्रम में देवकुमारी श्रीवास (एम टी ) मितानिन राजकुमारी , गायत्री भारती, खलिन्दर पंच व ग्रामीण उपस्थित रहे । वही देवकुमारी श्रीवास (एमटी ) ग्राम कोसीर ,रक्शा ,सिलयारी, भद्रा, सिंघनपुर ,बटाऊपाली की कार्यक्रम में शामिल हुईं ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


